File not found
bollywood

आखिर क्यों 'डॉन 3' में नहीं नज़र आएँगी प्रियंका चोपड़ा

Table of Content

शाहरुख़ खान की फिल्म " डॉन 3" की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है | शाहरुख़ जहाँ फिल्म की कहानी में काफी दिलचस्पी दिखाते हुए उसकी स्क्रिप्ट में कई बदलाव करवा चुके है वही फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर इस फिल्म में अभिनय करते भी नज़र आयेंगे | फरहान पिछले काफी दिनों से सिर्फ " डॉन 3 " पर ही काम कर रहे थे | फरहान ने छोटी छोटी बारीकियो पर भी नज़र डाली है और यही कोशिश की है की "डॉन 3" में कोई कसर ना रह  जाए |

Related image

जब इस फिल्म की घोषणा की गयी तो सभी को यही लगा की इस फिल्म में भी पिछली दो फिल्मों की तरह मतलब " डॉन " और " डॉन 2" की तरह शाहरुख़ खान के साथ प्रियंका चोपड़ा ही नज़र आएँगी | पर जनाब ऐसा बिलकुल नहीं है जीहा " डॉन 3" का हिस्सा नहीं होंगी प्रियंका चोपड़ा |

Related image

खबरों की माने तो " डॉन 3" से प्रियंका का किरदार ख़तम कर दिया गया है | दरअसल फिल्म की पूरी टीम ने ये तय किया है की फिल्म में शाहरुख़ खान के आलावा पूरी स्टार कास्ट नई होगी | पिछली दोनों फिल्मों की कोई भी कास्ट शाहरुख़ खान को छोड़ कर रिपीट नहीं की जाएगी और यही कारन है फिल्म " डॉन 3" में प्रियंका चोपड़ा का ना होना |

फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा फरहान अख्तर का नाम अभी तक सामने आया है | फरहान इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आयेंगे | खबरे ये भी है की इस फिल्म को " 2020" में रिलीज़ किया जायेगा |